सिद्ध धाम गढ़पहरा मंदिर में भक्त रामायण मंडल ने सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन किया गया।
सिद्ध धाम गढ़पहरा मंदिर में भक्त रामायण मंडल ने सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन किया गया। संपूर्ण सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है। मंडल के सदस्यों ने बताया कि हनुमान जी को ध्वज चढ़ाने से हनुमानजी को ध्वज चढ़ाने से भक्तों को साहस, बल, और विजय की प्राप्ति होती है। मंडल सदस्य मुकेश हरयानी के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ वितरण किया हरयानी ने बताया कि हनुमान चालीसा का वितरण करने से कई लाभ होते हैं, जिनमें आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक लाभ शामिल हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।