सागर

प्लेसमेंट ड्राइव से रोजगार पाने का सपना होगा पूर्ण

ओपन विशेष भर्ती अभियान का हुआ आयोजन, 53 विद्यार्थियों का हुआ चयन

less than 1 minute read
Feb 16, 2025
साक्षात्कार के दौरान सवालों का जवाब देती हुई छात्रा

बीना. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संभागीय कार्यालय स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ संभाग रीवा और डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्रायवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन शनिवार को किया गया।
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत आयोजित अभियान का शुभारंभ अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. रेखा बरेठिया ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस अभियान का लाभ उठाएं और अपना करियर बनाएं। समय-समय पर आयोजित होने वाले इन प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन से निश्चित ही रोजगार पाने का विद्यार्थियों का सपना पूर्ण हो सकेगा। प्राचार्य डॉ. एमएल सोनी ने विद्यार्थियों से कहा कि यह अभियान रोजगार आपके द्वार की संकल्पना को पूरा करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी मो. रफीक शेख ने बताया कि इस भर्ती अभियान में विद्यार्थियों के गूगल लिंक से लगभग 144 आवेदन जमा कराए गए थे और ऑफलाइन भी आवेदन जमा हुए। कुल 235 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया, जिसमें अलग-अलग कंपनियों में साक्षात्कार के माध्यम से 53 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयन का आधार कौशल युक्त विद्यार्थी रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत विद्यार्थी 1 से 50 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं। इस अवसर शासकीय कन्या महाविद्यालय से डॉ. रश्मि जैन, आरती सिंह सहित विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

साक्षात्कार के बाद बढ़ा आत्मविश्वास
बीकॉम फाइनल की छात्रा आयुषी राय ने बताया कि उन्होंने दो कंपनियों में साक्षात्कार दिया है और यह पहला मौका था। साक्षात्कार देने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है और आगे किसी कंपनी या अन्य नौकरी के लिए साक्षात्कार देने में आसानी होगी। छात्रा एश्वर्या श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन में विद्यार्थियों को भाग जरूर लेना चाहिए, इसमें नौकरी मिले या न मिले, लेकिन भविष्य के लिए सीखने को मिलता है।

Published on:
16 Feb 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर