वीडियो में उनकी बौखलाहट और गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा है। यह वायरल वीडियो नगर पालिका अध्यक्ष के बजरिया स्थित घर के बाहर का बताया जा रहा है।
रहली नगर पालिका के अध्यक्ष देवराज सोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दो पहिया गाड़ी बुलेट से उनके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिलों को बार-बार टक्कर मारकर गिराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी बौखलाहट और गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा है। यह वायरल वीडियो नगर पालिका अध्यक्ष के बजरिया स्थित घर के बाहर का बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन पहले अध्यक्ष सोनी के घर से लगे देवलिया मंदिर में ट्रस्ट का कोई कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें शामिल होने आए लोगों ने अपनी मोटर साइकिल अध्यक्ष देवराज सोनी के घर के सामने खाली पड़ी जगह पर पार्क कर दिए थे। यहीं पास में एक किसी राजनीतिक दल का चार पहिया वाहन भी खड़ा था। अध्यक्ष ने घर के बाहर पार्क गाड़ियां देखीं और फिर अपनी बाइक उठाकर उनमें टक्कर मारना शुरू कर दिया, जबकि गाड़ियों के बीच में इतनी जगह थी कि वह अपनी बाइक वहां से निकाल सकते थे।
घटना को लेकर जब नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी से बात की तो पहले तो उन्होंने वीडियो को फेक बताया। उनका कहना था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हो सकता है ऐसा वीडियो वायरल कर किसी ने बदनाम करने की कोशिश की हो। इसके कुछ देर बाद उनका कहना था कि उनको ऐसे किसी वीडियो की कुछ ही समय पहले जानकारी मिली है, लेकिन उन्होंने वीडियो को देखा नहीं है।