सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 44 के डायवर्सन मार्ग पर ड्राइवर को साइड बता रहा हेल्पर पहिया के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी जाहर सिंह लोधी ने बताया कि सागर से होशंगाबाद जा रही बस से दुर्घटना हुई है। शनिवार सुबह 10.40 बजे महाराजपुर के पास नेशनल हाइवे 44 पर डायवर्सन बना हुआ था, जिसके लिए बस का हेल्पर अंकित पुत्र लखन प्रजापति 24 वर्ष निवासी ग्राम पनारी बस से नीचे उतरकर बस रिवर्स करने के लिए ड्राइवर को साइड बता रहा था, इसी दौरान अचानक अंकित बस के पीछे के टायर की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।