पिछली बैठक में शामिल अधिकांश प्रस्तावों पर भी नहीं हो पाया अमल
बीना. सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन पिछले वर्ष २२ फरवरी को हुआ था और फिर बैठक आयोजित नहीं हुई है, जिससे समिति की राशि से मनमर्जी से खरीदी होती रही, जिसमें अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं।
फरवरी में आयोजित हुई बैठक में १९ प्रस्ताव एजेंडा में शामिल किए गए थे, इसमें शामिल कुछ प्रस्तावों पर अमल हो पाया है। प्रसूति भवन की मरम्मत का प्रस्ताव भी था, लेकिन बाहर भवन की स्थिति जस की तस है। ओपीडी में डिजीटल बोर्ड लगाने सहित अन्य प्रस्ताव थे, जिनपर काम नहीं हुआ है। इसी बीच में समिति की राशि से मनमर्जी से खरीदी करने के आरोप भी लगे हैं, जिसकी जांच की गई है। यदि समिति की बैठक समय-समय पर होती रहे, तो आय-व्यय की जानकारी सभी के सामने रखी जाती है। साथ ही जरूरत के अनुसार अस्पताल के कार्य कराने के प्रस्तावों पर चर्चा की जाती है। इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सुधार की जरूरत
अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परिसर में कई जगह अंधेरा रहता है, पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं है, वार्डों के पीछे कचरा जलाया जा रहा है, एनआरसी भवन की छत की मरम्मत की जरूरत आदि कमियां हैं।
जल्द आयोजित कराएंगे बैठक
लंबे समय से रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं हुई, जो जल्द आयोजित कराई जाएगी।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना