सागर

तेज रफ्तार बस चालक ने सड़क पर बैठे गोवंश को कुचला, सड़क के नीचे उतरी बस

बीना-खिमलासा रोड पर ग्राम धनौरा के पास का मामला, अन्य वाहन चालक भी बचे, बस में यात्री नहीं थे सवार, बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

2 min read
Jul 17, 2024
दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़े ग्रामीण

बीना. बीना-खिमलासा रोड पर ग्राम धनौरा में एक बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए गोवंश को कुचल दिया और बस अंनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। गनीमत रही की कोई अन्य वाहन चालक इसकी चपेट में नहीं आए। साथ ही आसपास बने घरों से भी बस नहीं टकराई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8 बजे खिमलासा की ओर से बीना आ रही बस क्रमांक सीजी 04 टी 8176 का चालक तेज गति से आ रहा था। धनौरा गांव के पास बड़ी संख्या में सड़क पर गोवंश बैठा था और उन्हें कुचलते हुए बस सड़क के नीचे उतर गई। दुर्घटना में पांच गोवंश की मौत हो गई और तीन को गंभीर चोटें आई हैं। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वह सड़क पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। साथ ही जब चालक को बस से नीचे उतारा तो वह नशे में धुत था, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। करीब दो घंटे तक खिमलासा रोड पर जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मौके पर पहुंचे एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सुनील शर्मा, एसडीओपी प्रशांत सुमन ने लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया। पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यहां नगर पालिका गोवंश को छोड़ रही है, जिससे वह सड़क पर बैठते हैं और हादसे हो रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही कचरा भी बेलई तिराहे पर ही फेंका जा रहा है। उन्होंने देवल में गोशाला का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है, जिससे गोवंश को सुरक्षित स्थान मिल सके।

घायल गोवंश का इलाज कर भेजा गोशाला

गोसेवकों ने मौके पर पहुंच घायल हुए गोवंश का इलाज किया और गोशाला भिजवाया। गोसेवकों में राजेन्द्र यादव सहित अन्य समिति सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि बस की रफ्तार ज्यादा होने के कारण गाय, बछड़े घसिटते हुए चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

घरों के पास नीचे उतरी बस

जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतरी थी, वहां बाजू में ही घर बने हुए हैं। यदि बस मकानों में घुस जाती, तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी। साथ ही सड़क से निकलने वाले अन्य वाहन चालक चपेट में नहीं आए।

Published on:
17 Jul 2024 01:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर