पुलिस कर रही मामले की जांच, शहर में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
बीना. स्टेशन रोड पर नगर पालिका के पास स्थित एक दुकान की दूसरी मंजिल का कांच तोडकऱ अज्ञात चोर ने गुरुवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।
विशाल धामेचा ने बताया कि स्टेशन रोड पर उनकी दुकान है, जिसमें कास्मैटिक्स, कपड़ा का व्यापार है और ब्यूटी पार्लर संचालित हो रहा है। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो दूसरी मंजिल का कांच टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा, तो दराज से नकदी चोरी हो चुके थे। साथ ही अन्य सामान भी चोरी हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, जिसमें चोर बाजू में बन रहे एक भवन से कांच तोडकऱ अंदर पहुंचा था। कांच तोडऩे के लिए फावड़ा लेकर आया था, जो दुकान में मिला है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें एक चोर नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डकैती के प्रयास का नहीं हो पा रहा खुलासा
पंद्रह दिन पहले माथुर कॉलोनी स्थित एक मकान में डकैती का प्रयास हुआ था, जिसमें करीब दस नकाबपोश शामिल थे, लेकिन यह आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा नहीं हो पा रहा है।