सागर

जमीन दिलाने के नाम पर 16.55 लाख रुपए लिए, अब धमका रहा आरोपी

शिकायत के साथ आवेदक ने इस लेनदेन के कुछ साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। किसान का कहना था कि अब रानू सिंघई न तो उक्त भूमि की रजिस्ट्री करा रहा है और न ही रकम वापस कर रहा है, उल्टा जान से मारने की धमकी दे रहा है।

less than 1 minute read
Jun 20, 2025
sagar

मालथौन क्षेत्र में 30 आदिवासी परिवारों की 91 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले रानू सिंघई की शिकायत लेकर एक किसान गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एक शिकायती आवेदन एक वकील ने भी दिया है, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने मालथौन न्यायालय में आरोपी रानू सिंघई की जमानत के आवेदन पर आपत्ति लगाई थी, जिसके बाद से वह धमका रहा है।
खुरई तहसील के बांगची गांव निवासी हरजू पुत्र लालचंद अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की शिकायत में बताया कि मालथौन निवासी रानू पुत्र गोकुलचंद सिंघई ने मालथौन निवासी मानक आदिवासी पुत्र कम्मोद आदिवासी की 1.9 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री आवेदक के नाम कराने की जवाबदारी ली थी, जिसके बदले में उसने अलग-अलग तारीखों में रानू को 16.55 लाख रुपए दिए। शिकायत के साथ आवेदक ने इस लेनदेन के कुछ साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। किसान का कहना था कि अब रानू सिंघई न तो उक्त भूमि की रजिस्ट्री करा रहा है और न ही रकम वापस कर रहा है, उल्टा जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Published on:
20 Jun 2025 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर