सागर

अमृत भारत स्टेशन के तहत जल्द होंगे रेलवे स्टेशन पर काम शुरू, बदलेगी तस्वीर-जीएम

जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, जोनल सदस्य से रखे प्रस्ताव

2 min read
May 24, 2025
बैठक में शामिल जोनल सदस्य

बीना. जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक जबलपुर में आयोजित की गई, जिसमें जोनल सदस्य संतोष सिंह ठाकुर शामिल हुए और जंक्शन सहित मंडल के अन्य स्टेशनों के विषय भी उन्होंने जीएम शोभना बंदोपाध्याय के सामने रखे।
बैठक में उन्होंने बीना जंक्शन के पुनर्निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली, जिसके बारे में बताया गया कि अमृत भारत 2.0 योजना के तहत जल्द ही स्टेशन के रिडवलपमेंट का कार्य शुरू होगा। इसके अलावा रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर विकास आरएलडीए द्वारा किया जाना प्रस्तावित किया है, जिसपर जल्द आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यहां पर कारखाना लगाने व अन्य कोई बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय रेलवे बोर्ड लेगा। वहीं, बीना-मालखेड़ी स्टेशन को जबलपुर मंडल से अलग करके भोपाल मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। वहीं, सागर गेट पर फुट ओवरब्रिज बनाने की अनुमति के लिए प्रस्ताव गया है जिसपर स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मालखेड़ी स्टेशन पर लालगड़-पुरी-लालगड़ एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिलाने की मांग भी रखी गई, जिसका स्टॉपेज दिया जाना प्रस्तावित होना बताया गया है। इसके अलावा बीना-कटनी के बीच सुबह 8 बजे मेमू ट्रेन चलाने, रेलवे की जमीन पर कांप्लेक्स, जमीन को लीज पर देकर होटल आदि का निर्माण करने, मंडीबामोरा स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टापेज दिलाने, रेलवे अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति करने, बीना से भोपाल के बीच कई ट्रेनें मार्जिन समय लेकर चल रहीं हैं उनके समय का पुनर्निर्धारण करने, एडीइएन ऑफिस के सामने से निकले रास्ते को चालू कराने की मांग रखी है।

सागर के लिए यह की गईं मांगें
सागर से पुणे, नागरपुर के लिए ट्रेन चलाने, राज्यरानी को उज्जैन तक चलाने, सागर रेलवे स्टेशन पर तीसरा प्लेटफॉर्म बनाने, सागर में रेलवे गेट नंबर 28 पर आरओबी का कार्य पूरा कर लोगों के लिए चालू करने, सागर स्टेशन पर वाहन का टेंडर खत्म होने के बाद उसका दूसरा टेंडर करने ताकि अवैध वसूली बंद की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि सागर से वाया करेली रेल लाइन डालने की मांग की जा रही है, जिसकी सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन उसे अभी रोक दिया गया है।

Published on:
24 May 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर