Transfer of 14 judges: संभल हिंसा मामले में एएसपी अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। 14 जजों की स्थानांतरण सूची में आदेश देने वाले सीजेएम का नाम भी में शामिल है।
Transfer of 14 judges: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 जजों का स्थानांतरण किया है। जिसमें संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर का भी नाम शामिल है। विभांशु सुधीर ने बीते 9 जनवरी को एएसपी अनूप चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। विभांशु सुधीर को सुल्तानपुर का सिविल जज सीनियर डिवीजन बनाया गया है, जबकि चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह संभल भेजे गए हैं।
उत्तर प्रदेश के संभल के नखासा थाना क्षेत्र अंतर्गत खग्गू सराय अंजुमन निवासी यामीन ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 24 फरवरी 2024 को घर से टोस्ट बेचने के लिए निकले उनके बेटे आलम को शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस ने गोली मार दी। जिसमें तत्कालीन सीओ संभल अनुज चौधरी, संभल कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित 12 पुलिस कर्मियों को आरोपी बनाया गया था। 6 फरवरी 2025 को दायर की गई याचिका पर 9 जनवरी 2026 को सुनवाई हुई। याचिका दायर करने वाले यामीन की तरफ से वकील चौधरी अख्तर हुसैन ने बताया कि उनके मुवक्किल ने पुलिस से छिपकर बेटे का इलाज कराया। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर ने सुनवाई के बाद 9 जनवरी को तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट से जारी स्थानांतरण सूची में विभांशु सुधीर को सुल्तानपुर का सिविल जज सीनियर डिवीजन बनाया गया है। उनकी जगह चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह भेजे गए हैं।