Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की 12वें दिन खोदाई के दौरान गैस निकलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान दूसरी मंजिल के दरवाजे दिखाई दिए। आगे की खोदाई पर धुआं निकलने लगा। मजदूरों को आक्सीजन की कमी भी महसूस हुई। जिस वजह से जहरीली गैस मानकर खोदाई रोक दी गई।
Sambhal Stepwell News: संभल की बावड़ी में इस समय खुदाई का काम चल रहा है। लेकिन इस बीच चल रहे खुदाई के 13वें दिन खुदाई कार्य रोक दिया गया। दूसरी मंजिल का गेट दिखाई देने के बाद एएसाई की सर्वे टीम को खतरे के संकेत मिले।
मजदूरों को बावड़ी के नीचे से धुआं जैसा निकलने के बाद ठेकेदार ने खुदाई कार्य को रुकवा दिया है। एएसाई की टीम ने खतरे की आशंका जताई है। बता दें कि बावड़ी की 12वें दिन खोदाई के दौरान गैस निकलने से खलबली मच गई। लिहाजा जहरीली गैस मानकर खोदाई रोक दी गई।