जनप्रतिनिधियों के कुछ ऐसे काम होते हैं जो समाज में काफी सराहे जाने लगते। संतकबीर नगर जिले के घनघटा से BJP विधायक भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं।
संतकबीरनगर के धनघटा से भाजपा विधायक गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर की शादी में ऐसा काम किया जो अब चर्चित हो चला। विधायक ने अपने ड्राइवर विपिन मौर्य की बारात में खुद गाड़ी चलाकर मंडप तक दूल्हे को लेकर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक विपिन मौर्य, जो विधायक गणेश चौहान का रोज़ाना वाहन चलाते हैं, जब अपनी शादी के लिए तैयार हुए, तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके कार का ड्राइवर उनके मालिक खुद बन जाएंगे। विधायक ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट संभाली और बारात को बखिरा से हाटा तक लेकर गए। दूल्हे और बारातियों के साथ मंडप में पहुंचने तक विधायक गाड़ी चलाते रहे।विधायक ने इस अनोखी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने कमेंट में विधायक की सादगी और अपने सहयोगियों के प्रति सम्मान की भरपूर सराहना की।विपिन मौर्य और उनका परिवार इस सम्मान से गदगद है। लड़की पक्ष ने भी दूल्हे के साथ विधायक का जोरदार स्वागत किया।