संत कबीर नगर

दूल्हे के ड्राइवर बने BJP विधायक, ड्राइवर की शादी में मंडप तक खुद चलाते पहुंचे गाड़ी

जनप्रतिनिधियों के कुछ ऐसे काम होते हैं जो समाज में काफी सराहे जाने लगते। संतकबीर नगर जिले के घनघटा से BJP विधायक भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं।

less than 1 minute read

संतकबीरनगर के धनघटा से भाजपा विधायक गणेश चौहान ने अपने ड्राइवर की शादी में ऐसा काम किया जो अब चर्चित हो चला। विधायक ने अपने ड्राइवर विपिन मौर्य की बारात में खुद गाड़ी चलाकर मंडप तक दूल्हे को लेकर पहुंचे।

दूल्हे के ड्राइवर बने BJP विधायक, सादगी पर लोग सराहे

जानकारी के मुताबिक विपिन मौर्य, जो विधायक गणेश चौहान का रोज़ाना वाहन चलाते हैं, जब अपनी शादी के लिए तैयार हुए, तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके कार का ड्राइवर उनके मालिक खुद बन जाएंगे। विधायक ने गाड़ी की ड्राइविंग सीट संभाली और बारात को बखिरा से हाटा तक लेकर गए। दूल्हे और बारातियों के साथ मंडप में पहुंचने तक विधायक गाड़ी चलाते रहे।विधायक ने इस अनोखी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने कमेंट में विधायक की सादगी और अपने सहयोगियों के प्रति सम्मान की भरपूर सराहना की।विपिन मौर्य और उनका परिवार इस सम्मान से गदगद है। लड़की पक्ष ने भी दूल्हे के साथ विधायक का जोरदार स्वागत किया।

Updated on:
19 Nov 2024 09:13 pm
Published on:
19 Nov 2024 09:12 pm
Also Read
View All
पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

‘जो कहते हो वो करो’, वाटर रेसिस्टेंट मोबाइल में घुसा पानी तो कोर्ट ने लगाया 1.88 लाख का जुर्माना

अगली खबर