सतना

थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को गोली मारने वाले पर 30 हजार का इनाम घोषित, TI लाइन अटैच

Policeman Shot : एसपी ने थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी पर आईजी ने 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।

2 min read
Apr 30, 2025

Policeman Shot : मध्य प्रदेश के सतना में प्रधान आरक्षक को गोली मारने की घटना के दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ आईजी ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें मैदान में उतरकर छापामारी कर रही हैं। मध्य प्रदेश के साथ-साथ आरोपी की तलाश उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी की जा रही हैं। एसपी खुद टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बता दें कि, ये सनसनीखेज घटना 28-29 अप्रैल की रात जैतवारा थाना के बैरक में हुई थी। थाने में भोजन करने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा मौके से भागने में सफल हो गया। घायल प्रधान आरक्षक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सतना जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

थाना प्रभारी लाइन अटैच

गोलीकांड मामले में एसपी आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आईजी ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। बताया गया कि आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा पर कई अपराध दर्ज है। हाल ही में उसने एक युवक साहिल त्रिपाठी की बाइक चोरी की थी, जिसमें उस पर चोरी का मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें लगी हैं। मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी तलाश की जा रही हैं।

Published on:
30 Apr 2025 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर