सतना

एमपी में EOW ने पकड़ा तो रंगीन पानी की बोतल को घूरता रहा घूसखोर रीडर

mp news : बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय में ईओडब्ल्यू की टीम ने तहसील कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, तहसीलदार के रीडर ने संपत्ति बटवारे के दस्तावेज बनाने के वज में 5 हजार रूपए की डिमांड की थी।

less than 1 minute read
Feb 05, 2025

mp news : मध्य प्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले बिरसिंहपुर के तहसील कार्यालय में बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डॉ.अरबिंद सिंह ठाकुर में निर्देशन में निरीक्षक मोहित सक्सेना की अगुवाई में टीम ने रिश्वत खोर रीडर के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, उजैनी गांव में रहने वाले निलेश लोधी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय में संपत्ति के बंटवारे संबंधी दस्तावेज बनाने के एवज में कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी द्वारा उनसे 5 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे गए हैं।

4 हजार रिश्वत लेते धराया रीडर

शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी रीडर को तय होने के बाद 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Updated on:
05 Feb 2025 04:18 pm
Published on:
05 Feb 2025 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर