सतना

महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में भीषण टक्कर, 3 की मौत 4 गंभीर

Horrific collision : मैहर जिले से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। हादसे का शिकार कार सवार परिवार भोपाल का रहने वाला है।

2 min read
Feb 20, 2025

Horrific Collision :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालही में सूबे के भिंड जिले में कार सवार तीन लोगों की मौत की खबर अभी सामने आई ही थी कि, अब सूबे के सतना जिले से पिछले दिनों अलग हुए मैहर जिले से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां भी एक बार फिर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि यहां तेज एक तेज रफ्तार यात्री बस और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

4 में से 3 की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि, स्कॉर्पियों से टकराने वाली बस श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले जा रही थी। ये सड़क हादसा मैहर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक - 30 पर स्थित पोड़ी राम मंदिर के पास हुआ है। बताया जा रहा है स्कॉर्पियो आगे चल रही श्रद्धालुओं से भरी बस में पीछे से जा टकराई। हादसे में, स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे 7 यात्री में से 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ,4 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।

भोपाल में रहता है हादसे का शिकार परिवार

वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को पहले तो सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन यहां भी हालत लगातार बिगड़ने के चलते उन्हें अब रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है जहां उनका उपचार जारी है। बताया ये भी जा रहा है कि हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ है। स्कॉर्पियो सवार सभी यात्री भोपाल के रहने वाले हैं। घटना के बाद बस चालक बस छोड़ फरार हो गया, जबकि स्कॉर्पियो सवार कुशवाहा समाज के लोगों की जान गई है।

Published on:
20 Feb 2025 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर