सतना

रेलमंत्री से भाजपा सांसद ने की मुलाकात, दिल्ली तक के लिए मांगी नई वंदे भारत ट्रेन

MP News: मध्य प्रदेश के सतना सांसद गणेश सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाने की मांग की है

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
फोटो- सांसद गणेश सिंह फेसबुक

MP News: मध्य प्रदेश के सतना सांसद गणेश सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उस दौरान सतना से मानिकपुर, बांदा, कानपुर होकर दिल्ली तक एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाने की मांग की है। साथ ही रीवा-सतना से पुणे के लिए नई यात्री गाड़ी का स्टॉपेज मैहर रेलवे स्टेशन पर दिया जाए।

सतना के लिए मांगा सौर ऊर्जा पार्क

सांसद गणेश सिंह ने तारांकित प्रश्न के माध्यम ऊर्जा मंत्री से मध्य प्रदेश के विभिन्न ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन की जानकारी मांगी है। साथ ही सतना में सौर ऊर्जा पार्क की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि सतना-मैहर लोकसभा क्षेत्र में सौर पार्क के लिए काफी जमीन खाली है। जिस पर विचार किया जा सकता है। सितपुरा में पावर ग्रिड पहले से है, जो सौर ऊर्जा पार्क के लिए उपयुक्त है। लोकसभा क्षेत्र में 1784 गांव हैं। जहां 90 प्रतिशत गांवों में स्ट्रीट लाइट नहीं है। इन गांवों में सौर ऊर्जा लाइटों की स्थापना की जाए। ताकि रात्रि में संबंधित गांवों में रोशनी हो सके।

सतना में बनाया जाए आईआईटी

सांसद ने सदन में मांग उठाई कि सतना औद्योगिक जिला है। विंध्य क्षेत्र, महाकौशल, बुंदेलखंड क्षेत्र में खनिज और मिनरल का बड़ी मात्रा में भंडार है। मध्य प्रदेश में केवल एक आईआईटी है, जो इंदौर में स्थित है। वह सतना से 750 किलोमीटर दूर है। लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास के लिए आइआइटी की आवश्यकता है। क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा की मांग है, जिसे आइआइटी पूरा कर सकता है। आईआईटी की स्थापना से सामाजिक और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।

Published on:
31 Jul 2025 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर