सतना

एयरपोर्ट तिराहे के नाम पर छिड़ा विवाद, साढ़े चार घंटे में झुक गई ‘शहर सरकार’

MP News: सतना एयरपोर्ट चौराहे का नाम महाराणा प्रताप से बदलकर भगवान सहस्त्रबाहु किए जाने को लेकर शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
एयरपोर्ट तिराहे का नाम महाराणा प्रताप से बदलकर भगवान सहस्त्रबाहु पर रखे जाने के फैसले का रॉयल राजपूत संगठन ने विरोध किया। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सतना में नगर निगम द्वारा परिषद बैठक में एयरपोर्ट तिराहे का नाम महाराणा प्रताप से बदलकर भगवान सहस्त्रबाहु किए जाने के फैसले पर क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतर आया। रॉयल राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने सर्व समाज के साथ मिलकर नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी। भारी विरोध के चलते महापौर योगेश ताम्रकार ने नामकरण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

दरअसल, सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संगठन के 100 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सर्व समाज के साथ मिलकर नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी। पदाधिकारियों ने महापौर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। उन्होंने साथ ही कहा कि नगर निगम के जिम्मेदार शहर की समस्याओं को छोड़कर नाम बदलने की राजनीति कर गौरवशाली राष्ट्र नायकों का अपमान कर रहे हैं। जबकि एयरपोर्ट तिराहा पहले से ही महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज के नाम से घोषित है। इनका बदलाव करना जनभावनाओं के खिलाफ है। करीब साढ़े चार घंटे के विरोध के बाद महापौर ने निर्णय वापस ले लिया है। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि एमआईसी की बैठक में नाम बदल कर महाराणा प्रताप के नाम से किया जाएगा।

घेराव की सूचना पर एसडीएम सिटी राहुल सिलाड़िया, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी डीपीएस चौहान समेत शहर के तीनों थाना के प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया। रॉयल राजपूत संगठन, सर्व समाज और विप्र सेना की मांग पर महापौर से एसडीएम ने बात की। तब समझाइश पर विरोध खत्म हुआ। इस दौरान सर्किट हाउस में काफी समय तक जाम की स्थितियां बनी रहीं।

Published on:
17 Jun 2025 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर