सतना

वीडियो में देखिए इडली-सांभर में मिली मरी छिपकली, रेस्टोरेंट बंद

mp news: इडली वाला रेस्टोरेंट में इडली सांभर में मिली मरी छिपकली, ग्राहक ने बनाया वीडियो, रेस्टोरेंट बंद...।

2 min read
Jun 27, 2025
इडली-सांभर में मरी हुई छिपकली। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के सतना शहर के भरहुत नगर में इडली वाला रेस्टोरेंट पर इडली सांभर खाने पहुंचे एक ग्राहक के उस वक्त होश उड़ गए जब उसकी प्लेट में इडली सांभर के साथ मरी हुई छिपकली नजर आई। छिपकली देखते ही ग्राहक हैरान रह गया। उसने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और मरी हुई छिपकली का वीडियो बनाया और हंगामा कर दिया। इस दौरान होटल मालिक व कर्मचारियों से उसकी बहस भी हुई। जिसके बाद ग्राहक ने सांभर में छिपकली निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

देखें वीडियो-


सांभर में मरी छिपकली का वीडियो वायरल

ग्राहक ने सांभर में मरी छिपकली निकलने का जो वीडियो बनाया वो सतना ही नहीं पूरे प्रदेश में कुछ ही घंटों में वायरल हो गया दूसरे दिन भी इसी वीडियो की चर्चा रही। वायरल वीडियो में प्लेट में इडली सांभर के बीच मरी हुई छिपकली पड़ी हुई साफ नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि शिकायत करने के बाद रेस्टोरेंट मालिक आता है और कर्मचारियों से छिपकली वाली प्लेट उठवाकर बाहर भिजवा देता है। ग्राहक कर्मचारी को रोकता है और जहर खिलाने की बात कहते हैं लेकिन न तो कर्मचारी कुछ जवाब देता है और न ही रेस्टोरेंट मालिक।


प्रशासन ने बंद कराया रेस्टोरेंट

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और रेस्तरां की जांच कर इडली-सांभर के सेम्पल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक शिकायत वायरल हो रही थी जिसमें एक स्थानीय रेस्टोरेंट में परोसे गए इडली-सांभर में छिपकली पाए जाने की बात सामने आई थी जिसके बाद रेस्टोरेंट पर औचक निरीक्षण किया। प्रारंभिक निरीक्षण में विसंगति पाए जाने पर संबंधित रेस्तरां संचालक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है और तब तक के लिए रेस्टोरेंट बंद कराया गया है।

Published on:
27 Jun 2025 08:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर