MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
MP News: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों की निष्क्रियता के चलते स्कूलों में मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए सोमवार को कक्षा के अंदर सोते पाए गए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर मैहर जिले के छोटी भरौली में एक महिला शिक्षक का सोते हुए वीडिया वायरल हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव के पास 22 जुलाई को दो शिक्षकों के सोते हुए फोटो और वीडियो पहुंचे थे। जब मामले की जांच कराई गई तो ये सोहावल जनपद के करसरा संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला भंवर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक सुंदरलाल लढ़िया और सहायक शिक्षक वीरन कुमार कुम्हार पाए गए। 26 जुलाई को शिकायत की पुष्टि होने के बाद शिक्षकों को निलंबित कर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मझगवां नियत किया गया है।
28 जुलाई को मैहर जिले के शासकीय हाई स्कूल छोटी भरौली में एक शिक्षिका का स्कूल में सोने का वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षिका टेबल पर सिर रखकर सो रही है। जबकि क्लास में बैठे बच्चे शिक्षिका के उठने का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षिका की करतूत को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया।