Sangh Pramukh Dr Mohan Bhagwat in Chitrakoot: चित्रकूट के दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत, मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में हुए शामिल, संबोधन में बोले- दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही, लेकिन सत्य नहीं दबता, समय आने पर सिर चढ़कर बोलता है...पढ़ें डॉ. मोहन भागवत के संबोधन के प्रमुख अंश...
Sangh Pramukh Dr Mohan Bhagwat in chitrakoot Satna: चित्रकूट के दौरे पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत ने कही बात, बोले दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य नहीं दबता, समय आने पर वो सिर चढ़कर बोलता है।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत चित्रकूट दौरे पर हैं। मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत ने यहां आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति से इलाज करवाया। वहीं बुधवार 6 नवंबर को वे मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने उपस्थित संघ कार्यकर्ताओं और संतों को संबोधित किया।
डॉ. मोहन भागवत ने आरोग्य धाम में पंच कर्म चिकित्सा कराई। वहीं वे मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रीय संत मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू भी सोमवार को चित्रकूट पहुंच गए थे।
बता दें कि चित्रकूट में संघ के कार्यक्रम, बैठकें और चिंतन शिविर पहले भी आयोजित किए जा चुके हैं। चित्रकूट और सतना के नजदीक राम वन में संघ के राष्ट्रीय चिंतन शिविर भी आयोजित किए जा चुके हैं।