सतना

एमपी का 7वां एयरपोर्ट, पीएम ने किया लोकार्पण, अब खुलेंगी नई राहें

MP News: सतना के लिए हवाई संपर्क का सपना अब हकीकत बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से उन्नत किए गए सतना हवाई अड्डे के टर्मिनल और हवाई पट्टी का लोकार्पण किया।

2 min read
May 31, 2025
PM Modi inaugurated Satna airport (फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: सतना के लिए हवाई संपर्क का सपना अब हकीकत बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से उन्नत किए गए सतना हवाई अड्डे(Satna Airport) के टर्मिनल और हवाई पट्टी का लोकार्पण किया। यह लोकार्पण भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर सतना हवाई अड्डे से पहली उड़ान एक 6 सीटर विमान से भरी गई, जिसमें पूरी तरह से नारी शक्ति को ले जाया गया। सतना में इस भव्य समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस दौरान यहां केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहें।

12.15 बजे सतना से 60सीटर विमान ने भरी उड़ान 

कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित रहा। सतना में शुरू हुए एयरपोर्ट की पहली उड़ान महिलाओं के नाम रही। वहीं पहली उड़ान डायरेक्टर मोनिका के निर्देशन में भरी गई। चालक दल का नेतृत्व कैप्टन मोनिंदर कौर ने किया। सतना एयरपोर्ट से पहली हवाई यात्रा जिन महिलाओं को कराई गई उनमेंसोहावल जनपद की पूर्व सदस्य छोटी बाई कोल, बूटी कोल पार्षद वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत कोठी, संगीता कोल बदखर वार्ड 12 सतना पूर्व पार्षद प्रत्यासी, सुमित्रा आदिवासी ग्राम मगरवार जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान, रीतू कोल ग्राम लखवार वार्ड 23 मैहर (पार्षद), मैना देवी कोल पता सरिया टोला माधवगढ़ पूर्व सरपंच और भूरी कोल धवारी वार्ड नं 31 सतना शामिल रहीं। इनमें से दो महिलाएं मजदूरी का काम करती हैं।

खुलेंगी नई राहें

एयरपोर्ट सतना जिले के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा और क्षेत्रीय संपर्क को सुदृढ़ बनाएगा। देश और दुनिया में प्रसिद्ध मैहर की शारदा देवी, भगवान श्री राम की वनस्थली चित्रकूट और ज्ञान के तीर्थ के रूप में विकसित नानाजी देशमुख ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट आने वालों के लिए बड़ी सुविधा मिल जाएगी। इससे सतना और आसपास का क्षेत्र खनिजों के साथ सीमेंट आदि कारखानों के लिए आने वाले उद्योगपतियों के लिए भी सुविधाजनक हवाई सफर सुनिश्चित हो सकेगा।

कार्यक्रम की मुख्य बातें

मंत्री ने महिलाओं को दिया बोर्डिंग पास: कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री विमानन एण्ड कोआपरेशन मुरलीधर मोहोल ने महिला यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया। सभी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

लोकमाता की डॉक्यूमेंट्री दिखाई: लोकार्पण के दौरान भोपाल से लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन और उपलब्धियों पर आधारित एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।

सतना विधायक ने बनाई दूरी: एयरपोर्ट लोकार्पण के दौरान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नदारत रहे। विधायक ने कार्यक्रम से दूरी बनाई। विधायक का नाम आमंत्रण पत्र में अतिथि के रूप में दर्ज था।

कुर्सियां कम पड़ी, दो सौ लोग लौटे: समारोह स्थल में आयोजकों ने पंडाल में सात आठ सौ कुर्सियां लगाई थी लेकिन भीड़ इससे ज्यादा उमड़ी। कई लोगों खासकर महिलाओं को कुर्सी नहीं मिली और पंडाल फुल होने से जगह भी नहीं मिली। पंडाल के बाहर तेज धूप में कई लोग खड़े रहे वहीं करीब दो सौ लोग लौट गए जिनमें महिलाएं ज्यादा थी।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

  • सोमवार सतना से भोपाल दोपहर 2:50 मिनट पर जाएगी फ्लाइट , 4:30 पर भोपाल पहुंचेगी, किराया 3500/
  • मंगलवार सतना से इंदौर दोपहर 2:00 मिनट पर जाएगी फ्लाइट , 5:20 पर भोपाल पहुंचेगी। किराया 5500/मंगलवार सतना से भोपाल दोपहर 2:00 मिनट पर जाएगी फ्लाइट , 4:10 पर इंदौर पहुंचेगी। किराया 4550/
  • गुरुवार सतना से भोपाल दोपहर 2:50 मिनट पर जाएगी फ्लाइट , 4:30 पर भोपाल पहुंचेगी, किराया 3500/
  • शनिवार सतना से भोपाल दोपहर 2:50 मिनट पर जाएगी फ्लाइट , 4:30 पर भोपाल पहुंचेगी, किराया 3500/

Updated on:
31 May 2025 12:37 pm
Published on:
31 May 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर