Science Challenge: बाबा हनुमान दास जादुई कैंची से पथरी काटने और नस ब्लॉकेज से जुड़ी बीमारियों का तत्काल इलाज करने का दावा करते हैं।
Science Challenge: मेडिकल साइंस में ऑपरेशन की सबसे अत्याधुनिक तकनीक रोबोट और लेजर तकनीक है लेकिन अब एक ऐसे बाबा सामने आए हैं जो इन दोनों तकनीकों को कोसों पीछे छोड़ 8 फीट की दूरी से ही मरीजों का जादुई कैंची से चुटकियों में ऑपरेशन कर देते हैं। बाबा का दावा है कि वो पेट की पथरी हो या फिर नस ब्लॉकेज की समस्या दोनों को तत्काल जड़ से मिटा देते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि बाबा के इस दावे पर विश्वास कर लोगों की भीड़ भी इलाज कराने के लिए उनके दरबार में टूटने लगी है।
सतना जिले से 80 किमी. की दूरी पर चित्रकूट विधानसभा के पालदेव गांव में रहने वाले बाबा हनुमान दास इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। चर्चा की वजह बाबा हनुमानदास का जादुई कैंची से लोगों का इलाज करने का दावा है। बाबा हनुमानदास का दावा है कि वो जादुई कैंची से पेट की पथरी को कई फीट दूर से बैठकर ही काट देते हैं। इतना हीं जड़ी बूटियों के जरिए नस ब्लॉकेज सहित दूसरी बीमारियों का इलाज करने का दावा भी उन्होंने किया है।
बाबा हनुमानदास का दावा जो भी हो लेकिन इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि कोई इस तरह से दूर से ही हाथ की उंगलियां हिलाकर पेट के अंदर की बीमारी या पथरी को ठीक कर दे। हैरानी की बात तो ये भी है कि बाबा के इस अंधविश्वास को सच मानकर अंधभक्तों की भीड़ भी इलाज कराने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रही है।