सवाई माधोपुर

Rajasthan Roadways: रोडवेज बसों में बिना टिकट सफर करना यात्रियों को पड़ेगा महंगा, कंडक्टर भी होगा निलंबित

Rajasthan Roadways: रोडवेज बसों में अब बिना टिकट यात्रा करना महंगा पड़ेगा। राजस्थान रोडवेज की बसों में बिना टिकिट यात्रा कराने पर सिर्फ परिचालक पर ही गाज नहीं गिरेगी।

2 min read
राजस्थान रोडवेज बस (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Roadways: सवाईमाधोपुर। रोडवेज बसों में अब बिना टिकट यात्रा करना महंगा पड़ेगा। राजस्थान रोडवेज की बसों में बिना टिकिट यात्रा कराने पर सिर्फ परिचालक पर ही गाज नहीं गिरेगी। नए आदेश के अनुसार यदि कोई यात्री सफर के दौरान बिना टिकिट के मिलता है तो उससे भी 10 गुना जुर्माना वसूला जाएगा।

रोडवेज मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद सवाईमाधोपुर रोडवेज प्रबंधक ने भी इस पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज की छवि सुधारने व घाटे से उबारने के लिए अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय से सख्त कदम उठाया जा रहा है। मुयालय से मिले आदेश की पालना में अब बड़े स्तर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

कार्रवाई से राजस्व में होगा इजाफा

यदि बिना टिकट के यात्री सफर के दौरान उड़नदस्ते की टीम को मिलता है तो उससे टिकट राशि का 10 गुना जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही संबंधित परिचालक को निलबित किया जाएगा। इससे निगम की छवि सुधरने के साथ राजस्व में भी इजाफा होगा। मुख्यालय के आदेशों के बाद निगम की उडऩदस्ता टीम अलर्ट पर है।

कई परिचालक नहीं देते टिकट

अमूमन देखा गया है कि कई बसों में परिचालक यात्रियों को किराया राशि लेकर टिकट नहीं देते हैं। उडऩदस्ते की ओर से मौके पर निरीक्षण के दौरान ऐसे परिचालक को कार्रवाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती थी। अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने कड़ा रूख अपनाते हुए रोडवेज को घाटे से पाटने के लिए कार्रवाई के तरीके में बदलाव किया है।

रोडवेज कर रहा यात्रियों को जागरूक

निगम के अधिकारी यात्रियों को बस में यात्रा करने से पहले सजग कर रहे हैं कि वे यात्रा करने से पूर्व बस में या तो टिकट लेकर बैठें या फिर परिचालक से आवश्यक रूप से टिकट लें। परिचालकों को भी इसके लिए अधिकारी पांबद कर रहे हैं कि वे बिना टिकट किसी भी यात्री को यात्रा नहीं करवाएं।

यूं लगेगा जुर्माना

राजस्थान रोडवेज बस में दो या इससे अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर परिचालक को निलंबित किया जाएगा और यात्री से भी टिकट राशि से दस गुना जुर्माना वसूल किया जाएगा।

कर रहे यात्रियों से भी समझाइश

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने के लिए समझाइश की जा रही है। साथ ही नए नियमों में जुर्माने के प्रावधान से भी अवगत करा रहे हैं। बिना टिकट यात्रा करने पर दोहरी कार्रवाई के लिए मुख्यालय स्तर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में स्थानीय डिपो की टीम की ओर से भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-पीयूष जैन, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, सवाईमाधोपुर

Also Read
View All
Rajasthan: राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देखकर माता-पिता का कलेजा फटा, परिवार में कोहराम

Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

अगली खबर