सवाई माधोपुर

चलती ट्रेन में चढ़ने से प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में गिरा पैसेंजर, आरपीएफ कर्मियों ने दौड़कर बचाया, देखें वीडियो

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर रेलवे पुलिस फोर्स ने चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरे यात्री को दौड़कर बचाया और सजगता का परिचय दिया।

less than 1 minute read
फोटो पत्रिका

सवाई माधोपुर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर रेलवे पुलिस फोर्स ने चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरे यात्री को दौड़कर बचाया और सजगता का परिचय दिया।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19019 प्लेटफार्म नंबर एक पर रात 8:02 बजे पहुंची। इस दौरान सवाईमाधोपुर आरपीएफ निरीक्षक मानसिंह व कांस्टेबल राजेश कुमार, प्रहलाद मीणा, अमर सिंह पंवार यहां ट्रेन सहित स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। गाड़ी जैसी ही यहां से रवाना हुई तो एक यात्री ने ए-2 कोच के सामने से चढ़ने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें

बाहरी खाना बन गया जानलेवा, मुस्कान छिनी, करोड़ों खर्च कर लड़ रहा मौत से

हड़बड़ाहट में यात्री गाड़ी से गिर गया व प्लेटफार्म तथा गाड़ी के बीच में आ गया। इस दौरान यहां मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल दौड़कर यात्री को पकड़कर खींचा, जिससे यात्री की जान बची।

नाम पता पूछने पर यात्री ने अपना नाम सतीश राजदेव पुत्र कोडाराम निवासी सूरत, गुजरात बताया। वह कोच नंबर बी-1 में सूरत से हरिद्वार तक की यात्रा कर रहा था। वह कुछ सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। हालांकि ट्रेन में चेन खींचे जाने से यात्री को फिर से इसी ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया।

Published on:
16 Aug 2025 06:13 pm
Also Read
View All
Rajasthan: राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देखकर माता-पिता का कलेजा फटा, परिवार में कोहराम

Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

अगली खबर