Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने डिंडौरी, नर्मदापुरम, अनूपपुर, रायसेन, उमरिया, नरसिंहपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सिवनी, सीधी, जबलपुर, मऊगंज, कटनी, रीवा, झाबुआ, हरदा, देवास, खंडवा, सीहोर, खरगोन, ग्वालियर, धार, दतिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain Alert: पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है। सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। 2 , 3, 4, 5 और 6 अगस्त को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 3.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र श्यामपुर में 4.0, भैरूंदा में 6.2, बुदनी में 9.4, रेहटी में 11.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से 01 अगस्त तक 597.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले साल इसी अवधि में औसत वर्षा 628.7 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। आने वाले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक आगे भी चार दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार बता रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून ट्रफ प्रदेश से थोड़ी ऊपर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर की तरफ है। एक दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है, अब इनकी स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। प्रदेश में अगले 4 दिन कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
बता दें कि जिले में 23 जून को मानसून एंटर हुआ था, तब से निरंतर बारिश हो रही है। शहर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। रात-दिन के बारे में महज 5 डिग्री का अंतर है। उन्होंने बताया कि जिला ओरेंज अलर्ट की स्थिति में है।
मौसम विभाग ने डिंडौरी, नर्मदापुरम, अनूपपुर, रायसेन, उमरिया, नरसिंहपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सिवनी, सीधी, जबलपुर, मऊगंज, कटनी, रीवा, झाबुआ, हरदा, देवास, खंडवा, सीहोर, खरगोन, ग्वालियर, धार, दतिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शाजापुर, शिवपुरी, राजगढ़, गुना, इंदौर, अशोकनगर, उज्जैन, विदिशा, रतलाम, सागर, मंदसौर, दमोह, नीमच, बैतूल, भिंड, पांढुर्णा, मुरैना, सतना, भोपाल, पन्ना, श्योपुर, छतरपुर, बालाघाट, टीकमगढ़, मंडला, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।