Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा की चाहत पूरी हो सकती है। सरकार की इस योजना के ज़रिए देश के बड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।
Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra:मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी "मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन" योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana) के तहत आगामी शेड्यूल ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत 14 सितंबर से 26 जनवरी तक जिले वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा कराई जाएगी।
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा तीर्थ दर्शन योजना में इस बार नागरिकों को वाराणसी, रामेश्वरम, कामाख्या और रामेश्वर जैसे धार्मिक स्थल निर्धारित किए गए हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं, योजना का लाभ ले सकेंगे।