सीहोर

सीहोर सीटू नाले का कायाकल्प करेगी नपा: रिटेनिंग वॉल सहित अन्य काम से मिलेगी जनता को राहत

शहर के सीटू नाले का नगर पालिका जल्द ही कायाकल्प करेगी। करीब सात करोड़ रुपए की लागत से इंग्लिशपुरा से दूल्हा बादशाह तक डेढ़ किमी दायरे में नाले का कायाकल्प होगा। इसमें रिटर्ननिंग वॉल बनाने के साथ ही बीच में स्टॉप डैम के अलावा अन्य काम होगा। नाले के आइड साइड नाली भी बनाई जाएगी, […]

2 min read
Feb 17, 2025
नाले का कायाकल्प किया जाएगा

शहर के सीटू नाले का नगर पालिका जल्द ही कायाकल्प करेगी। करीब सात करोड़ रुपए की लागत से इंग्लिशपुरा से दूल्हा बादशाह तक डेढ़ किमी दायरे में नाले का कायाकल्प होगा। इसमें रिटर्ननिंग वॉल बनाने के साथ ही बीच में स्टॉप डैम के अलावा अन्य काम होगा। नाले के आइड साइड नाली भी बनाई जाएगी, जिससे कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाले में नहीं मिले। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो सीद नाले की सूरत बदल जाएगी। मौजूदा समय में सीटू नाले की हालत खराब है। बारिश के मौसम में नाले का पानी बहकर घरों तक में भरा जाता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर कर नाले का कायाकल्प करने नगर पालिका ने योजना बनाई, जिसे मूर्त रूप देने जल्द ही काम होगा। इंग्लिशपुरा से दूल्हा बादशाह तक कायाकल्प कर सौदर्यकरण किया जाएगा। इसी तरह से कृषि उपज मंडी में इंडस्ट्रीयल एरिया में 500 मीटर नाले का निर्माण होगा।

चार नई सड़क भी बनेगी

शहर के कोतवाली चौराहा से तहसील, लीसा टॉकीज से नदी चौराहा, लुनिया चौराहा से एक्सीलेंस स्कूल, इंग्लिशपुरा से भोपाल नाका तक की सड़क का चौड़ीकरण कर सीसी, डामर सड़क बनाई जाएगी। इससे आवाजाही करने वाले करीब 25 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा। इससे पहले नपा जिस सड़क के दायरे में अतिक्रमण आ रहा है उसे हटाएगी, जिससे कि निर्माण कार्य में किसी तरह की दिक्कत खड़ी नहीं हो। उल्लेखनीय है कि अभी सड़क की हालत खराब है। कई जगह गड्ढे होने से लोगों को आने जाने में कई तरह की दिक्कत आती है। वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। इंग्लिशपुरा से दूल्हा बादशाह तक सी टू नाला और मंडी क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल एरिया के नाले का कायाकल्प किया जाएगा। नाले का कायाकल्प होने से काफी हद तक आमजन को राहत होगी।

Published on:
17 Feb 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर