Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कलयुग में भगवान शंकर का अवतार बताया है।
Pandit Pradeep Mishra: इंटरनेशनल कथावाचक और कुबरेश्वर धाम के मुख्य पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है। जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी बात कही है।…
पंडित प्रदीप मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह को भगवान शिव का अवतार बताया है। उन्होंने कहा कि “मुझे भरोसा है कि गृहमंत्री की मौनता और चुप्पी के बाद उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह इस कलयुग के शंकर हैं। जो मौन भी रहते हैं और जरूरत पड़ने पर तांडव भी करते हैं।
दरअसल, इन दिनों बिहार के मधेपुरा में शिव महापुराण की कथा करा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को अपनी कथा के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि पहलगाम की घटना झकझोर देने वाली है। उन्होंने मंच से अपील की सनातनियों जाग जाओ। तुम्हारे घर में शास्त्र है या नहीं। हमें उससे कोई मतलब नहीं। तुम्हारे घर के बेटा और बेटी को शस्त्र चलाना आना चाहिए।
इधर, उन्होंने विपक्ष के 200 सौ सांसद को कलंक बताया है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि संसद भवन में बैठे 200 हिंदू सांसद वक्फ बोर्ड के बिल के ऊपर रातभर बहस करते हैं और हिंदू के नाम पर कलंक बनकर बैठे हैं। ले जाओ उनको और कश्मीर घाटी को सौंप दो, जो सनातन धर्म को छोड़कर, हिंदू होकर, हिंदू के लिए अपशब्द कहते हैं।