सिवनी

Big news: बेवफा चाय की दुकान पर रिश्वत लेते पकड़ाए प्रभारी प्राचार्य

10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

सिवनी. जबलपुर लोकायुक्त टीम ने जिले में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को एक चाय की दुकान पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आवेदक ढीलन सिंह बिसेन शा. माध्यमिक शाला बीजा देवरी, छपारा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी कि प्रतिवर्ष शाला प्रबंधन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा शाला प्रबंधन समिति के खाते में छात्रों की दर्ज संख्या के हिसाब से लगभग 50 हजार रुपए की राशि आती है। जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी के अंतर्गत कुल 26 स्कूल आते हैं। प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी मुकेश कुमार नामदेव अपने हितबद्ध व्यक्ति कमल शुक्ला से शाला अनुदान की राशि के व्यय के संबंध में आरटीआई लगवाई है एवं सूचना के अधिकार के आवेदन का निराकरण करने एवं दोबारा आरटीआई न लगवाने के एवज में प्रत्येक प्राथमिक शाला से एक हजार रुपए तथा प्रत्येक माध्यमिक शाला से 1500 रुपए की राशि सभी स्कूल प्रभारी से एकत्रित कर दबाव डालाा जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी मुकेश कुमार नामदेव 30 हजार रुपए की मांग करर रहे हैं। शिकायत सत्यापन उपरांत लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को छपारा के बघारी बस स्टैंड में स्थित बेवफा चाय दुकान में प्रभारी प्राचार्य आरोपी 48 वर्षीय मुकेश कुमार नामदेव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। लोकायुक्त दल में इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके सहित अन्य शामिल रहे।

Published on:
04 Apr 2025 09:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर