अब नया पंजीयन, सत्यापन, साक्षात्कार के बाद 21 जुलाई को जारी होगी लिस्ट
सिवनी. उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए तृतीय चरण(सीएलसी प्रथम चरण) के अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का मेरिट के आधार पर सीट आवंटन कर दिया है। जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हो गई है अब वे फीस जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। गल्र्स कॉलेज में स्नातक में दाखिले के लिए 337 आवेदक छात्राओं को सीट अलॉट की गई है। कॉलेज में दो चरण के बाद 993 सीट रिक्त थी। वहीं पीजी कॉलेज में स्नातक के कुछ संकाय में प्रर्याप्त सीट न होने की वजह से विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पाया है। विभाग के आदेशानुसार स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले तृतीय चरण(सीएलसी प्रथम चरण) आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 21 जुलाई तक इंतजार करना होगा। दरअसल विभाग ने स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर में भी दाखिले के लिए सीएलसी प्रथम चरण की प्रक्रिया एक साथ ही पूरी कराई थी। 5 जुलाई को सीट आवंटन पत्र जारी किया जाना था, लेकिन विभाग ने इसमें देरी कर दी। इसके बाद सोमवार को स्नातक में ही प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सीट आवंटन पत्र जारी किया।
अब 10 जुलाई तक करा सकेंगे पंजीयन
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए सीएलसी प्रथम चरण के अंतर्गत नई समय-सारणी जारी की है। इसके अनुसार अब तक प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को 7 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। वहीं 11 जुलाई तक पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 14 जुलाई को मेजर, माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार की तिथि, संस्था एवं समय की सूचना दी जाएगी। 16 से 17 जुलाई तक मेजर और माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार एवं पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि की जाएगी। 21 जुलाई को सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद 25 जुलाई तक फीस जमा की जाएगी।
याचिका पर हुए निर्णय के बाद विभाग ने दिए निर्देश
उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में मेजर और माइनर विषय के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसमें समय-सीमा 12 जुलाई तक निर्धारित की गई थी। हालांकि इस बीच उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। जिस पर न्यायालय ने निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। निर्णय के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए सीएलसी चरण के अंतर्गत नई समय-सारणी जारी की है।