shortage of irrigation water: मध्य प्रदेश के सिवनी में किसान अपनी समस्याओं से परेशान हैं। इसीलिए वे लगातार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता प्रमोद राय ने बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को चुनौती दी है।
shortage of irrigation water: मध्य प्रदेश के सिवनी में सिंचाई के पानी की कमी से जूझ रहे किसानों का गुस्सा आखिरकार सड़कों पर फूट पड़ा। लंबे समय से प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद समाधान न मिलने पर उन्होंने हाईवे जाम कर विरोध जताया। किसानों का कहना था कि उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन न तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि। इस दौरान किसानों को भाजपा नेता का समर्थन भी मिला। आंदोलन के बीच एक भाजपा नेता ने अपने ही पार्टी के सांसद को चेतावनी देकर माहौल को और गरमा दिया। भाजपा नेता प्रमोद राय ने सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते को चेतवानी देते हुए कहा- हम डंके की चोट पर सांसद को ललकारते हैं!
यह पूरा मामला सिंचाई व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। केवलारी विधानसभा क्षेत्र के किसान एक प्रमुख सिंचाई परियोजना से पानी की आपूर्ति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन टेल क्षेत्र तक पानी नहीं पहुंचने से उनकी फसलें सूखने लगीं। महीनों से आवेदन और निवेदन करने के बाद भी कोई हल नहीं निकलने से किसान आक्रोशित हो गए और आखिरकार उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाया।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे और मुख्य हाईवे को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। यह स्थिति करीब तीन घंटे तक बनी रही, जिससे यातायात ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें रखीं और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।
आखिरकार, प्रशासन की ओर से एसडीएम और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद ही किसानों ने आंदोलन समाप्त किया। हालांकि, इस दौरान किसानों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों पर भी फूटा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नेता वादे करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर कहीं नजर नहीं आते।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता डॉक्टर प्रमोद राय ने अपने ही पार्टी के सांसद को सार्वजनिक रूप से ललकार दिया। उन्होंने कहा कि 'हम डंके की चोट पर सांसद को ललकारते हैं! तुम हमारे वोट से जीते हो, केवलारी विधानसभा में किसानों के वोट से जीते हो, उसके बाद भी नजरें फेर कर जाओगे।' उन्होंने आगे कहा कि आप ललकार के जाओगे, अनदेखी करके जाओगे, तुम स्वयं सांसद और तुम्हारी पीढ़ी राजनीतिक करने की क्षमता विहीन हो जाएगी।