- शाम को हुई 40 मिनट बारिश से शहर हुआ तरबतर, उमस से राहत
सिवनी. शहर के बुधवारी बाजार में सोमवार की शाम को हुई झमाझम बारिश के बीच उस समय भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, जब कल्याण साइकिल स्टोर की बिल्डिंग का छज्जा गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि उस समय नीचे कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जा रहा है कि उक्त बिल्डिंंग की छत के ऊपर का एक दूसरा छज्जा अभी क्षतिग्रस्त अवस्था में लटका हुआ। वह कभी भी गिर सकता है। शहर का यह इलाका सबसे व्यस्त रहता है। ऐसे में यदि समय रहते उसे नहीं गिराया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो साइकिल स्टोर व जूता-चप्पल की दुकान उक्त बिल्डिंग में संचालित है। दोनों दुकान बिल्डिंग मालिक की है। लंबे समय से उसकी रिपेयरिंग नहीं होने से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से सोमवार को जब बारिश हुई तो तेज आवाज के साथ छज्जा गिर गया। छज्जे के नीचे रखी कुछ साइकिले दब गई है। इससे उनको नुकसान होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमेशा छज्जे के आसपास लोग रहते है। बारिश की वजह से वहां कोई नहीं था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। छज्जा गिरने की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा हो गए।
उधर शाम को 40 मिनट से अधिक समय तक बारिश होने के बाद लोगों को उमस से राहत मिली। लोगों ने बताया कि सुबह से शाम तक बहुत उमस थी। दोपहर में तेज धूप की वजह से बाहर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसबीच हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है। बारिश से शहर तरबतर हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर गए है। बताया जा रहा है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ सरसो के आकार के ओले पड़े है।
बारिश ने बढ़ाई शादी वाले घरों में परेशानी-
शहर सहित जिले के अलग-अलग ग्राम में सोमवार को शादी है। अचानक बारिश होने से शादी में खलबली मच गई। बारिश की वजह से शादी का माहौल फिका पड़ गया है। कई क्षेत्रों में नुकसान की बात भी बताई जा रही है।