सिवनी

अंतिम संस्कार में शामिल विधायक सडक़ की हालत देखकर भडक़े

मोक्षधाम मार्ग बदहाल, दलदली सडक़ पर चलना चुनौतीपूर्ण

less than 1 minute read
Jul 19, 2025

छपारा. वार्ड नंबर-14 में मोक्षधाम मार्ग बद से बदतर हो गया है। दलदली सडक़ पर लोगों का चलना दुर्लभ हो गया है। हर कदम में कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढ़ों से आए दिन कोई न कोई घायल हो रहा है। पैदल चलने वालों के लिए तो इस सडक़ पर चलना किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है। सडक़ वैनगंगा नदी तट छपारा नगर परिषद के हनुमान वार्ड के मोक्षधाम में जाकर मिलता है। सडक़ खराब होने से शवों की अंतिम यात्रा भी ठीक से नहीं निकल पा रही। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग किसी तरह मोक्षधाम तक पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह बदहाल सडक़ देखकर भडक़ गए। उन्होंने जिम्मेदारों को तुरंत संज्ञान लेकर सडक़ का सुधार किए जाने के लिए कहा।

पार्षद कर चुके हैं शिकायत
सडक़ की बदहाल स्थिति को लेकर वार्ड के पार्षद विशाल सिंह पूर्व में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। नगर परिषद के इंजीनियर दीपक उइके का कहना है कि मोक्ष धाम जाने वाले मार्ग में सडक़ निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि लोगों का कहना है कि जब तक सडक़ का निर्माण नहीं हो जाता तब तक नगर परिषद को कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनानी चाहिए। इससे मोक्षधाम और वैनगंगा नदी के घाट में पहुंचने में दिक्कत दूर होगी

Published on:
19 Jul 2025 11:12 am
Also Read
View All

अगली खबर