शहडोल

32 लाइन कर्मचारियों का हुआ सम्मान

गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति में लाइन कर्मचारियों का बड़ा महत्तव

2 min read
Mar 05, 2025


शहडोल. मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लाइनमैन दिवस पर जिले में कार्यरत शासकीय व आउटसोर्स कर्मचारियों का सम्मान किया। मंगलवार को विद्युत विभाग के डिवीजन कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी के लाइन मैन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 32 लाइन कर्मियों को सम्मान किया गया। इसके साथ ही रिजनल के सभी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व सुरक्षा उपकरण देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता शहडोल क्षेत्र शिशिर श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता प्रवर्तन उडऩदस्ता एके परते, अधीक्षणयंत्री शहडोल वृत जेएस नंदा, अधीक्षण यंत्री परिवर्तन, कार्यापालन यंत्री संभाग डीके तिवारी, कार्यपालन यंत्री एसटीसी, एसटीएन संजय वर्मा, विद्युत निरीक्षक, मैनेजर एचआर सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं लाइन मैन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति में लाइनमैन अपना शतत् योगदान देते हैं, इस कार्य में उनका बड़ा महत्तव है। कोरोना काल में भी अपनी जान की बाजी लगाकर निस्वार्थ भाव सेवा करते हुए संभागवासियों को विद्य़त प्रदाय करने में अपनी सहभागिता निभाई। आज कृतज्ञता एवं उनके सम्मान और मान्यता का दिन है।
कर्मचारियों को दिलाई सुरक्षा की शपथ
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कर्मचारियों ने कहा मैं स्वयं के अलावा अपने सहकर्मियों एवं आमजनता को सुरक्षित रखने प्रयासरत रहूंगा। कंपनी के प्रदत्त दायित्तवों के निर्वहन के दौरान समस्त विद्युत रख रखावएवं सुधार कार्यों में सुरक्षा व नियमों को गंभीरता से पालन करेंगे। उपभोक्ताओं को सतत् एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किए जाने का बेहतर प्रयास करेंगे।
एक्सपर्ट व डॉक्टर ने बताए सुरक्षा के उपाय
कार्यक्रम में विद्युत विभाग के एक्सपर्ट एवं जिला चिकित्सालय के डॉ. गंगेश टांडिया को आमंत्रित किया गया था। एक्सपर्ट ने सभी लाइन कर्मचारियों को फील्ड में अपनी सुरक्षा के साथ उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखते हुए जोखिम भरे कार्य करने को विस्तार से बताया। इसी प्रकार डॉ गंगेश टांडिया ने कार्य के दौरान होने वाले कै’युअल्टी से निपटने एवं प्राथमिक उपचार के साथ मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने की सरल प्रक्रिया बताई।

Published on:
05 Mar 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर