शहडोल

एमपी में 7 करोड़ से तैयार होगा ‘विद्युत सब स्टेशन’, 24 घंटे होगी बिजली सप्लाई

mp news:विद्युत विस्तार के लिए 7.62 करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

2 min read
Jan 15, 2025
Electricity substation

mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल में दियापीपर में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए तैयारी शुरू हो गई है। 51 हेक्टेयर से अधिक की भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारियां की जा रही है। विद्युत विस्तार के लिए 7.62 करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्रपोजल तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया है।

33/11 केवी के इस स्पेशल सब स्टेशन के तैयार हो जाने से यहां स्थापित औद्योगिक कंपनियों को 24 घंटे गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए विद्युत विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली है। प्रशासन से स्वीकृत मिलने के बाद टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सब स्टेशन में लगेगा पावर ट्रांसफार्मर

दियापीपर में 7.62 करोड़ की लागत से सबस्टेशन तैयार किया जाएगा। इसमें 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इससे 24 घंटे गुणवत्तायुक्त विद्युत सप्लाई औद्यौगिक केन्द्रों उपलब्ध हो सकेगा। सब स्टेशन में पानी की सुविधा, ऑपरेटर रूम, विद्युत वितरण कक्ष के साथ चारो तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। प्रशासन से स्वीकृत मिलने के बाद स्टेशन तैयार होने में करीब 1 साल का समय लगेगा।


एक साल पहले तैयार हुआ प्रपोजल

विद्युत विभाग ने बताया कि औद्यौगिक क्षेत्र के लिए सब स्टेशन का प्रपोजल करीब एक साल पहले तैयार कर प्रशासन को भेजा चुका है। राशि स्वीकृत नहीं होने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी है। लगभग एक महीने पहले विद्युत विभाग ने रिमाइंडर पत्र जारी कर राशि स्वीकृत की मांग की है।

सब स्टेशन के निर्माण के लिए नरसरहा से 33 केवी की लाइन दौड़ाई जाएगी। यह लाइन 22 किमी. लंबी होगी, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग हाइटेंशन लाइन को दियापीपर तक ले जाएगा। नरसरहा में 132 केवी से लाइन निकालने के लिए एक अलग से वे तैयार किया जाएगा। 94 लाख रुपए की लागात इस वे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी विभाग ने प्रपोजल तैयार कर प्रशासन को भेज दिया है।

दियापीपर में 7.62 करोड़ की लागत से स्पेशल विद्युत सब स्टेशन का निमार्ण किया जाएगा। नरसरहा से 22 किमी. 132 केवी की लाइन दौड़ाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन को प्रपोजल भेजा गया है, स्वीकृत मिलने के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा।- डीके तिवारी, कार्यपालन अभियंता

Published on:
15 Jan 2025 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर