शामली

CBSE Topper : शामली की छात्रा सावी ने 12वीं में 500 में से 499 अंक लाकर कर दिया देश टॉप

CBSE Topper : महज पांच घंटे पढ़ाई करके शामली की सावी ने 12वी में 500 में से 499 अंक प्राप्त करके पूरा देश टॉप कर दिया है।

less than 1 minute read
May 13, 2025

CBSE Topper : शामली की रहने वाली सावी जैन ने 12वीं कक्षा पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सावी के पिता की फर्नीचर की दुकान है। उन्होंने बताया की बेटी रोज पांच घंटे पढ़ती थी। कुल 500 अंकों में से 499 अंक प्राप्त करने वाली सावी IAS अफसर बनना चाहती है।

महज पांच घंटे करती थी पढ़ाई

शामली के हनुमान रोड पर रहने वाले सावी के पिता फर्नीचर की दुकान करते हैं। सावी का कहना है कि वो आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। इसी उद्देश्य के साथ आगे अपनी पढ़ाई जारी करेंगी। सीबीएसई 12वीं के परिणाम में सावी ने कुल 500 अंक में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। वह शामली के ही स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। जब यह रिजल्ट आया तो स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सावी ने उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में शामली का नाम रोशन किया है। सावी ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी रैंक मिलेगी, बोली कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं था खुद से ही मुकाबला था। रोजाना पांच घंटे ही पढ़ाई करके यह रैंक हांसिल की है।

Published on:
13 May 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर