श्योपुर

चुनाव में जीत के लिए कड़ी तपस्या, नदी के बीच भगवान शंकर का तप कर रहे कांग्रेस विधायक, Video

MP News : उपचुनाव क मतदान के बाद राजनीतिक शोर तो थम चुका है, लेकिन अब अपनी-अपनी जीत के लिए दुआओं का दौर चल पड़ा है। इसकी बानगी देखने को मिली श्योपुर में, जहां कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है।

less than 1 minute read

MP News : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद राजनीतिक शोर तो थम चुका है, लेकिन अब अपनी-अपनी जीत के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। इसकी ताजी बानगी सामने आई श्योपुर से, जहां कांग्रेस विधायक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक सर्द हवाओं में नदी की बीच धार में तपस्या करते नजर आ रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं, श्योपुर सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की, जो अकसर अपने बयानों को लेकर प्रदेश की सियासत गर्माए रहते हैं। इस बार विधायक बाबू जंडेल नदी के बीच तपस्या करते दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि बाबू जंडेल विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत के लिए तपस्या कर रहे हैं।

तेजी से वायरल हो रहा विधायक की तपस्या का वीडियो

बताया ये भी जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विधायक का ये वीडियो विजयपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली वीरपुर तहसील का है। जहां कूनो नदी पर शंकर भगवान की तपस्या करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक के इस अनोखी तपस्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नतीजों का इंतजार

आपको बता दें कि, बीते 13 नवंबर को मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान हुए हैं। इस दौरान विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 77.76 फीसद वोट पड़े, जबकि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 77.07 फीसद वोट पड़े हैं। फिलहाल, 23 नवंबर को दोनों सीटों के नतीजे घोषित होंगे।

Updated on:
18 Nov 2024 07:18 am
Published on:
18 Nov 2024 07:17 am
Also Read
View All

अगली खबर