शिवपुरी

Dawood Ibrahim Daughter Tailor: अंडरवर्ल्ड डॉन की बेटी का ‘टेलर’ था नितेश नागौरी केस का मास्टरमाइंड

Dawood Ibrahim Daughter Tailor: एक झटके में करोड़पति हुए एमपी के दर्जी का दाऊद से कनेक्शन पता चलते ही उड़ गए थे पुलिस के होश, रिटायर्ड IPS ने किया बड़ा खुलासा

2 min read
Aug 20, 2024
इनसेट दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरूख।

Dawood Ibrahim Daughter Tailor mp connection: यह शायद कम लोगों को पता होगा कि भारत का मोस्टवांटेड दाउद इब्राहिम की बेटी माहरूख के निकाह का कनेक्शन प्रदेश से है। दाऊद की बेटी के निकाह का ब्राइडल गाउन शिवपुरी से गया। 1986 बैच के रिटायर्ड आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव (IPS Officer Shaildndra Shrivastava) ने अपनी पुस्तक शैकल द स्टॉर्म (Shackle the Storm) में इसका खुलासा किया है।

गाउन सिलने टेलर को दिए थे एक करोड़ रुपए

आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी किताब में लिखा है कि जुलाई 2005 में दाऊद की बेटी का निकाह मक्का में हुआ। उसकी बेटी के लिए ब्राइडल गाउन (Bridal Gown) शिवपुरी के एक छोटे से गांव से गया। जिसे गांव के दर्जी इस्माइल खान ने तैयार किया था। इस दर्जी को उस ब्राइडल गाउन की सिलाई के लिए एक करोड़ रुपए दिए गए थे।

एमपी में दाऊद इब्राहिम के इस कनेक्शन ने उड़ा दिए थे होश

दरअसल आइपीएस अफसर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि 'एक महीने बाद ही 17 अगस्त 2005 को एमपी में इंदौर के सीमेंट व्यापारी के 20 वर्षीय बेटे नितेश नागौरी का अपहरण हुआ। केस की तहकीकात में पुलिस को ऐसी जानकारी मिली कि उसने सभी के होश उड़ा दिए।

जिस दर्जी ने तैयार किया गाउन वही निकला मास्टरमाइंड

अपहरण (Kidnapping) के इस मामले में इस्माइल खान का नाम सामने आया। तहकीकात में पता चला कि ये वही दर्जी है, जिसने दाऊद की बेटी का ब्राइडल गाउन तैयार किया। उसे ही नितेश के अपहरण का मास्टरमाइंड पाया गया।

इस्माइल खान का सीधा संबंध दाऊद इब्राहिम के करीबी आफताब आलम (Dawood Ibrahim Connection with Tailor Ismile khan) से था। माना जाता है कि इस्माइल को इस अपहरण में उसकी भूमिका के लिए उसे दुबई में नौकरी और मोटी रकम का वादा भी किया गया था।

फरार है इस्माइल दर्जी

घटना के बाद इस्माइल मुंबई भाग गया। कुछ समय वहां रहा, फिर वहां से दुबई चला गया। अब मामले की ताजा स्थिति तो उन्हें नहीं पता, लेकिन यह सही है कि वह फरार है। दो दशक बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

छोटा राजन का गुर्गा मल्होत्रा नहीं यादव है, एक्टर शाहरुख खान से था प्रभावित

आईपीएस श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि छोटा राजन का गुर्गा मल्होत्रा का असली नाम विक्की यादव है। जब विक्की की गिरफ्तारी तक सभी उसे मल्होत्रा ही मानते थे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद राज खुला। उसने बताया कि शाहरुख खान (Actor Shahrukh Khan) की फिल्म से प्रभावित होकर उसने अपना नाम बदला था।

इंदौर के शराब कारोबारी को दी थी धमकी

वर्ष 2004 में विक्की मल्होत्रा ने बैंकॉक से इंदौर के शराब कारोबारी को धमकी भरा फोन कर चार करोड़ रुपए मांगे। कारोबारी ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया और मोबाइल नंबर दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उसी नंबर की मदद से विक्की मुंबई में पकड़ा गया।

Updated on:
20 Aug 2024 04:45 pm
Published on:
20 Aug 2024 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर