शिवपुरी

‘अरे नीचे आ जाओ….’ चिल्लाते रहे घरवाले, 7 घंटे मोबाइल टॉवर पर लटका रहा किसान

MP News: किसान मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। किसान के परिवार वाले नीचे बुलाते रहे लेकिन किसान ने किसी की एक न सुनी।

2 min read
Aug 29, 2024
MP News

MP News: बीते दिन दोपहर के करीब 2 बजे हड़कंप मच गया। लोग इक्कठा हो गए। माजरा जब समझ आया तो पता चला कि एक किसान मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। किसान के परिवार वाले नीचे बुलाते रहे लेकिन किसान ने किसी की एक न सुनी। बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत पर जाने के लिए रास्ता मांग रहा था और इसके लिए उसे 7 घंटे तक टॉवर पर चढ़े रहना पड़ा।

इस दौरान उसके परिजनों व ग्रामीणों द्वारा जाम भी लगाया गया। रात 9 बजे जब खेत तक जाने का रास्ता खुला तब जाकर किसान टावर के नीचे आ आया।


ये है पूरा मामला

ग्राम ऊमरीकलां निवासी जगत ङ्क्षसह लोधी दोपहर 2 बजे गांव के पास स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। जगत की पत्नी दीप्ती ने बताया कि हमारी 14 बीघा जमीन फॉरेस्ट की जमीन से लगी हुई है। इसका पिछले साल सीमांकन भी कराया था, लेकिन उसकी जमीन का रास्ता फॉरेस्ट की जमीन से होकर जाता है।

इसके अतिरिक्त उसकी जमीन तक पहुंचने के लिए एक रास्ता ओर भी हैं, लेकिन फोरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने रेंज होकर खेत जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों से जुताई करवाकर फसल लगवा दी है। इसलिए दूसरा रास्ता भी खेत पर जाने वाला बंद हो गया। ऐसे में जब वह उस रास्ते से खेत जाते है तो फसल करने वाले लोग उनसे मारपीट करने पर आमादा हो जाते है।

जनसुनवाई में कर चुका है शिकायत

जगत सिंह इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय पर 14 व 30 जुलाई को आकर कलेक्टर से शिकायत कर चुका है। एक बार तो उसने विरोध स्वरूप अपने साथ ट्रैक्टर में लाया मूंगफली का बीज कलेक्टर परिसर में फैला चुका है। उस समय जगत को अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वह उसे खेत पर जाने का रास्ता दिला देगें, लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ।

अतिक्रमण हटाकर, किसान को उतार लिया

फोरेस्ट की जमीन पर रास्ते का विवाद था। हमने अभी जो अतिक्रमण था, उसे हटवाकर रात 9 बजे किसान को नीचे उतार लिया है। आगे जो भी अतिक्रमण की कार्रवाई है, जल्द ही उसे प्रशासन के माध्यम से करवाया जाएगा। - गीतेश शर्मा, थाना प्रभारी भौंती

Published on:
29 Aug 2024 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर