सीधी

रात में बुलाकर अपने घर ले गई थी, सुबह मिली प्रेमी की लाश, प्रेमिका गायब

mp news: युवक-युवती के बीच बीते कुछ महीनों में जो हुआ वो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं था और अब प्रेमिका के घर पर मिली प्रेमी की खून से लथपथ लाश..।

2 min read
Oct 17, 2024

mp news: मध्यप्रदेश के सीधी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक की खून से लथपथ लाश उसकी ही प्रेमिका के घर से बरामद हुई है। प्रेमिका घर से गायब है और पता चला है कि वो ही बीती शाम प्रेमी को उसके घर से अपने घर ये कहकर लाई थी कि सारे गिले शिकवे भुलाकर अब हम साथ में रहेंगे। युवक की हत्या किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर की गई है। वारदात सीधी जिले के जमोड़ी थानां इलाके के नौढ़िया गांव की है।

दो साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी

करीब दो साल पहले सीधी शहर की दो अलग अलग दुकानों पर काम करने वाले युवक धीरज सोनी और एक युवती के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती तब नाबालिग थी और दोनों अलग अलग जाति के थे इसलिए परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए। ऐसे में दोनों घर से भाग गए और मैहर में जाकर शादी कर ली। शादी करने के बाद सीधी में किराए का कमरा लेकर किराए पर रहने लगे। इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई और दोनों के बीच विवाद होने लगे जिसके कारण धीरज किशोरी को छोड़कर चला गया।



किशोरी ने लगाया रेप केस

धीरज के छोड़कर जाने के बाद इधर किशोरी ने उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करा दी। जिसके आधार पर पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद धीरज बीते दिनों जमानत पर छूटकर आया था और अपने परिवार के साथ रह रहा था। परिजन के मुताबिक जेल से छूटकर आने के बाद फिर से युवती उनके बेटे के संपर्क में थी और पुरानी बातों को भुलाकर फिर से साथ रहने के लिए कहती थी।


खुद बुलाकर अपने घर ले गई थी युवती

धीरज के परिजन ने बताया कि बुधवार की रात युवती खुद उनके घर पर आई थी और बेटे को ये कहकर बुलाकर अपने घर ले गई थी कि पुरानी बातों को भुलाकर एक बार फिर से नई शुरूआत करते हैं और साथ में रहते हैं। युवक के परिजन ने मना भी किया लेकिन युवती उसे ले गई और सुबह युवती के घर में ही बेटे की खून से लथपथ लाश मिली है। वारदात के बाद से युवती गायब है जिसके कारण पुलिस को फिलहाल युवती पर हत्या करने का शक है। फिलहाल पुलिस फरार युवती की तलाश करते हुए मामले की जांच कर रही है।

Updated on:
17 Oct 2024 08:07 pm
Published on:
17 Oct 2024 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर