22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पर सांप की फोटो देखकर बचा ली जान, पढ़ें पूरी खबर

Snake Photo Treatment: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के गांव में युवक को सांप ने काटा तो वनरक्षक ने मोबाइल पर मंगाया काटने वाले सांप का फोटो..।

2 min read
Google source verification
snake bite

Snake Photo Treatment: मध्यप्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन के एक पलझा गांव के एक युवक की जान एक वनरक्षक की सूझबूझ के कारण बच गई। जब वनरक्षक को इस बात का पता चला कि युवक को सांप ने काटा है तो वनरक्षक ने तुरंत फोन पर उससे बात की। इतना ही नहीं मोबाइल पर उस सांप की तस्वीर भी मंगाई जिसने युवक को काटा था इसके बाद जो वनरक्षक ने किया उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।

पूरा मामला कुछ यूं है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के पलझा गांव के रहने वाले राजन बर्मन नाम के युवक को सांप ने काट लिया था। सांप के काटने के बाद भी राजन अस्पताल नहीं जा रहा था और जब इस बात की जानकारी वनरक्षक कमलेश कुमार नंदा को लगी तो उन्होंने तुरंत राजन व उसके परिजन से फोन पर बात की। वनरक्षक कमलेश ने राजन के परिजन से उस सांप की फोटो भी वॉट्सएप करने के लिए कहा जिसने राजन को काटा था।


यह भी पढ़ें- 'भाभी' की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा


परिजन ने राजन को काटने वाले सांप की तस्वीर खींचकर वन रक्षक कमलेश को भेजी तो पता चला कि काटने वाला रसैल वाइपर है जो कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। ऐसे में वनरक्षक ने तुरंत राजन को फोन किया और झाड़फूंक के चक्कर में न लगते हुए सीधे अस्पताल जाने के लिए कहा। वनरक्षक ने परिजन पर भी दबाव डाला कि राजन को तुरंत अस्पताल ले जाएं। परिजन ने वनरक्षक कमलेश की बात मानी और राजन को लेकर अस्पताल पहुंचे जिसके कारण वक्त पर उसका इलाज शुरु हो गया और उसकी जान बच गई।


यह भी पढ़ें- अचानक टूटकर गिरी मां काली की मूर्ति, पूजा कर रही महिलाएं बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो