Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाडली बहना योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई माह की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।
Ladli Behna Yojana :मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज यानी 15 मई गुरुवार को सूबे के सीधी जिले के अंतर्गत आने वाली गोपदबनास तहसील से प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त के 1250 रूपए ट्रांसफर करेंगे। यही नहीं, मुख्यमंत्री इसी कार्यक्रम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई माह की राशि भी हितग्राहियों के बैंक खातों में ससिंगल क्लिक पर अंतरित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सीधी के धोहनी में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना योजना की मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर करेंगे। लाडली बहनों को मिलने वाली ये 24वीं किस्त है। योजना में हर एक लाडली बहना को हर महीने 1250 रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जा रही है।
सीएम डॉ. मोहन इस कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।