Indian Railways: सीधी में पहली बार चली ट्रेन, गोविंदगढ़ से मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 3.34 किमी रेलवे सुरंग छुहिया घाटी से गुजरकर ट्रेन बघवार स्टेशन पहुंची 14 किमी लंबी दूरी तय की...
Indian Railways: सीधी जिले में पहली बार मंगलवार को ट्रेन दौड़ी। गोविंदगढ़ से मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 3.34 किमी रेलवे सुरंग छुहिया घाटी से गुजरकर ट्रेन बघवार स्टेशन पहुंची। 14 किमी लंबी दूरी तय कर ट्रेन दोपहर 1.30 बजे पहुंची। यूं तो यह ट्रायल था, पर जिले में पहली ट्रेन को दौड़ते देख लोगों के चेहरे खिल उठे। बता दें, 540 किमी लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलखंड में से 80 किमी सीधी से सिंगरौली के बीच है। यह बनना है।
हर तरह से समृद्घ एमपी के कई जिले आज भी ट्रेन के लिए तरस रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि यहां एक-दो नहीं, बल्कि 5 जिले ऐसे हैं, जहां ट्रेन नेटवर्क ही नहीं है। इन पांच जिलों में धार, खरगोन, बड़वानी, मऊगंज, डिंडोरी शामिल हैं।
यही नहीं एमपी के कई जिला मुख्यालय ऐसे हैं जो अभी तक रेल नेटवर्क से नहीं जुड़े हैं। इन जिला मुख्यालयों में रायसेन, राजगढ़, पन्ना, झाबुआ और आलीराजपुर का नाम शामिल है।