सीधी

Viral Leela Bhabhi: लीला भाभी का नया वीडियो वायरल, चटक अंदाज में क्या कह रहीं सुनिए…

Viral Leela Bhabhi: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बघेली इनफ्लुएंसर लीला साहू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने फिर से अपने गांव की रोड़ का मुद्दा उठाया है।

less than 1 minute read
Dec 04, 2024

Viral Leela Bhabhi: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली बघेली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू फिर से अपनी मांगों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए पीएम मोदी से अपने गांव की सड़क को लेकर गुहार लगाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब फिर से उन्होंने गांव में सड़क नहीं बनने को लेकर एक वीडियो बनाया है। जो कि सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाओं में आ गया है।

लीला भाभी का वीडियो हुआ वायरल


जिले के खड्डी खुर्द की निवासी लीला साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बघेली में कह रही हैं कि आपको क्या लगता था हम नहीं लौटेंगे? नहीं जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं तब तक नेता जी को छोड़ेंगे नहीं… गई नवंबर गई बरसात, नेता का वादा बह गया साथ। इस वीडियो के जरिए लीला भाभी ने कहा कि ‘मैं लीला साहू आपको बताना चाहती हूं कि सीधी के माननीय सांसद राजेश मिश्रा के कहे अनुसार नवंबर से हमारे गांव की रोड का काम शुरू होना था।

मैं उनके वादे का लास्ट नवंबर तक इंतजार की, लेकिन अभी तक हमारे गांव की रोड का कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है। मैं अब शांत नहीं बैठूंगी क्योंकि पहले भी मेरा मकसद सिर्फ वायरल होना नहीं था। मेरा मकसद था अपने क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र सेंधवा (पंचायत भवन) से बरौं, खड्डी खुर्द तक की सड़क के लिए आवाज उठाना।

पीएम मोदी से भी कर चुकीं हैं सड़क की मांग


लीला साहू ने कुछ समय पहले वीडियो बनाकर अपने गांव खड्डी खुर्द की सड़क की मांग के लिए उन्होंने बघेली अंदाज में पीएम मोदी से कहा था कि मोदी जी, 29 के 29 सांसद जिता दिए। अब तो सड़क बनवा दीजिए।

Updated on:
04 Dec 2024 05:26 pm
Published on:
04 Dec 2024 05:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर