सीकर

Sikar: फोन पर कहासुनी के बाद राजीनामे के लिए बुलाया और कर दिया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

Attack After Quarrel: राहुल रैगर 22 वर्ष और कांकरा निवासी शिवराज खटीक और कमल खटीक के बीच किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
मृतक राहुल रैगर (फोटो: पत्रिका)

Sikar Youth Rahul Raigar Died: सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में आपसी कहासुनी में बदमाशों ने डांसरोली में माताजी के मंदिर के पास युवक के साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की थी। आरोपी पीड़ित को सड़क पर अधमरा छोड़कर चले गए थे। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार करवा जयपुर रैफर किया था। उक्त घायल लड़के की मंगलवार को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मनोज रैगर ने 9 जून को मामला दर्ज करवाया था।

FIR के अनुसार पीड़ित मनोज ने बताया कि उसके भाई राहुल रैगर 22 वर्ष और कांकरा निवासी शिवराज खटीक और कमल खटीक के बीच किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। आरोपी शिवराज और कमल ने राहुल को राजीनामा करने के लिए डांसरोली गांव में स्थित माताजी के मंदिर बुलाया था। राहुल वहां चला गया था।

आरोपी शिवराज खटीक, कमल खटीक और चार से पांच साथियों ने उन पर लाठियों और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। इलाज के दौरान राहुल ने जयपुर में दम तोड़ दिया है। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Published on:
11 Jun 2025 09:32 am
Also Read
View All

अगली खबर