सीकर

राजस्थान में यहां एक बार फिर ईडी की आहट, 2700 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस मुख्यालय से मांगी रिपोर्ट

Sikar News: ईडी ने नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी मामले में अब पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर जांच व प्रगति रिपोर्ट मांगी है।

less than 1 minute read
Oct 13, 2024
file photo

सीकर। शिक्षा नगरी सीकर में एक बार फिर ईडी की आहट सुनाई दी है। ईडी ने नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी मामले में अब पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर जांच व प्रगति रिपोर्ट मांगी है। नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी मामले में आरोपियों ने करीब पांच राज्यों के 70 हजार लोगों से 2700 करोड़ रुपए की ठगी की थी।

ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी की वगी से संबंधित अब तक कितनी एफआईआर दर्ज हुई, आरोपियों व कंपनी की कितनी प्रोपर्टी, बैंक खाते, वाहन, प्लॉट, जमीन आदि सीज हुई इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही ईडी ने अब तक इस मामले में पेश हुए चालान, अभी चल रही जांच, कितने आरोपी गिरफ्तार हुए आदि सहित पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

इधर इस मामले में सीकर एडिशनल एसपी गजेंव्रसिंह जोधा ने बताया कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि नेक्सा एवरग्रीन की जांच ईडी करेगी। नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी मामले में सभी पुराने व नए मामलों की जांच एएसपी स्तर पर सीकर में ही हो रही है। ईडी ने सिर्फ पुलिस मुख्यालय जयपुर को पत्र लिखकर सूचना मांगी है।

Published on:
13 Oct 2024 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर