सीकर

राजस्थान में यहां झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, पानी से लबालब हुए रास्ते

जिले में मौसम का मिजाज रविवार को भी मस्ताना रहा। दिन में धूप के बाद शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए।

less than 1 minute read
May 04, 2025


सीकर. जिले में मौसम का मिजाज रविवार को भी मस्ताना रहा। दिन में धूप के बाद शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए। फिर बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश झमाझम बरसी। गरज के साथ हुई बारिश करीब 20 मिनट ही तक तेज रही। इस दौरान धोद सहित कई इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरे। बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया।

45 किमी गति से चली हवा

जिले में दोपहर 3.30 बजे तक मौसम साफ रहा। तेज धूप भी रही। इसके बाद हवाओं ने रफ्तार पकड़ी, जो 40 से 50 किमी गति से आंधी के रूप में चली। करीब पौन घंटे आंधी के बाद बारिश शुरू हुई, जो कम—ज्यादा रूप में साढ़े छह बजे तक जारी रही।


तीन दिन होगी आंधी सहित बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर जिले में अभी सात मई तक रहेगा। इस दौरान 40 से 60 किमी रफ्तार की तेज हवाओं व मेघगर्जन के ​साथ बारिश जारी रहेगी। इसके असर से आगामी सप्ताह तक लू से बचाव रहेगा।

कई इलाकों में भरा पानी

शहर में हुई बारिश से बजाज रोड, राधाकिशनपुरा व नवलगढ़ रोड सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया। हर बार की तरह सबसे ज्यादा हालात पुलिया के नीचे नवलगढ़ रोड पर रहे। यहां करीब दो फीट तक पानी भर गया। इससे व्यापार ठप्प होने सहित लोगों की आवाजाही भी थम गई। रास्ता पार करने के लिए लोगों को जेसीबी व अन्य बड़े वाहनों की मदद लेनी पड़ी।

Published on:
04 May 2025 10:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर