सीकर

राजस्थान के इन 5 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert

IMD Yellow Alert: मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट के लिए 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के दौरान झुंझुनूं, चूरू, सीकर, टोंक और जयपुर जिले में कहीं-कहीं 20-30 किलोमीटर तेज सतही हवाओं और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Jun 01, 2024

Weather Update: एक पखवाड़े से भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी पर अंकुश लग गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट के लिए 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के दौरान झुंझुनूं, चूरू, सीकर, टोंक और जयपुर जिले में कहीं-कहीं 20-30 किलोमीटर तेज सतही हवाओं और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

इसी के साथ ही राजस्थान में अगले 24 घंटे के अंदर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश के आसार है। सीकर में सुबह से उमस के संग गर्मी रही। कल फतेहपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan High Court : 14 दवाइयों की बिक्री व स्टॉक की सीमा तय करने के आदेश पर रोक

तीन दिन अधंड और बारिश का दौर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 31 मई से दोपहर बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। सीकर, चूरू में एक व दो जून अंधड संग बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं एक, दो जून को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं आंधी-बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार केरल के रास्ते देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। प्रदेश में एक जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

Updated on:
25 Oct 2024 12:14 pm
Published on:
01 Jun 2024 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर