
Phalodi Satta Bazar Latest News: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का आज आखिरी मतदान है। आज सवेरे से वोटिंग शुरू हो गई है जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। कई बड़ी सीटों पर मतदान जारी है और शाम छह बजे के बाद एग्जिट पोल शुरू हो जाएंगे। चार जून को परिणाम सामने आ जाएंगे। लेकिन इस बीच राजस्थान के सट्टा बाजार से जो खबरें आ रही हैं, वह चौका सकती हैं। बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में 25 सीटों पर चुनाव हुए हैं और परिणाम चार जून को आएंगे। राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ही हावी रही है। लेकिन इस बार माहौल बदलता दिख रहा है। अब फलोदी सट्टा बाजार ने अपना ताजा अनुमान जारी किया है जो काफी चौंकाने वाला है।
बीजेपी की हालत टाइट है इन सीटों पर….. कांग्रेस को बढ़त मिलना तय बताया जा रहा
फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भावों के मुताबिक, बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर और चुरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूत स्थिति है। जबकि नागौर और टोंक लोकसभा सीट पर दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। वहीं जालौर - सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को बेहद कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। अगर वे हारते हैं तो उनका राजनीतिक कैरियर खतरे में आ सकता है। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी चितौड़गढ़ से, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर से, पीपी चौधरी पाली से और भूपेंद्र यादव अलवर से काफी मजबूत स्थिति में हैं।
सट्टे के भावों की बात करें तो कांग्रेसी नेताओं के भाव कई सीटों पर बेहद कम हैं और भाजपा नेताओं के अच्छे भाव मिल रहे हैं। डूंगरपुर और बाड़मेर सीट पर निर्दलीयों को काफी अच्छे भाव मिल रहे हैं। हनुमान बेनीवाल को भी ज्योति मिर्धा से ज्यादा भाव आ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल का भाव 1.25 रुपए व भाजपा की ज्योति मिर्धा का भाव 60 से 70 पैसा चल रहा है। हालांकि दोनों में जबरदस्त टक्कर बताई जा रही है। बाडमेर सबसे हॉट सीट है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को तीन रूपए, निर्दलीय रविन्द्र को सवा रूपए और कांग्रेस प्रत्याशी को करीब साठ पैसे तक का भाव आ रहा है।
Updated on:
01 Jun 2024 09:39 am
Published on:
01 Jun 2024 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
