सीकर

PM Kisan Yojana: सीकर जिले के 2 लाख 72 हजार किसानों के खातों में आएगी किसान सम्मान राशि, सबसे ज्यादा लाभार्थी इस तहसील से

केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के सम्मान के लिए 20वीं किस्त इस सप्ताह जारी करने की तैयारी की जा रही है। योजना के तहत सीकर जिले के करीब 2.75 लाख किसानों के खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

2 min read
Jul 03, 2025
Photo- Patrika

PM Kisan Yojana: केन्द्र सरकार की ओर से खेती पर निर्भर किसानों के लिए शुरू प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिले के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। सरकार की ओर से किसानों के सम्मान के लिए 20 वीं किस्त इस सप्ताह जारी करने की तैयारी की जा रही है।

योजना में ई-केवाईसी और भू-अधिकार सत्यापन किया जा रहा है। अच्छी बात है कि योजना के तहत सीकर जिले के करीब 2.75 लाख किसानों के खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। सीकर जिले में दांतारामगढ़ क्षेत्र के 57,000 से ज्यादा किसान इस राहत का सीधा लाभ उठाएंगे।

गौरतलब है कि छोटे किसान बीज, खाद, कीटनाशक और दूसरी जरूरी कृषि जरूरतों के लिए साहूकारों के चंगुल में नहीं फंसे इसके लिए पीएम किसान योजना 2019 में शुरू की गई थी। योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष तीन किस्तों में 6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

योजना के तहत प्रदेश में करीब 82 लाख किसानों के खातों में 16,400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। कृषि प्रधान जिले में अब तक पीएम-किसान योजना के तहत 500 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार जयपुर जिले में अब तक 4.6 लाख किसान, सीकर जिले में 2.75 लाख, झुंझुनूं में 2.2 लाख, नागौर जिले में 5.1 लाख और भरतपुर में 3.8 लाख से ज्यादा किसानों को किस्त के रूप में लाभान्वित किया जा चुका है।

फैक्ट फाइल

तहसील----------किसानों की संख्या
दांतारामगढ़-------58012
धोद------------35655
फतेहपुर---------12463
खंडेला----------28352
लक्ष्मणगढ़--------33743
नेछवा-----------3930
नीमकाथाना-------27083
पाटन-----------14358
रामगढ़ शेखावाटी--14028
रींगस-----------2127
श्रीमाधोपुर--------50275
सीकर-----------17671
सीकर ग्रामीण-----8206

इनका कहना है

जिले में करीब दो लाख 75 हजार किसानों ने इकेवाईसी करवा ली है। सम्मान निधि की किस्त जारी होते ही खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
– महेन्द्रपाल सिंह, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सीकर

Updated on:
03 Jul 2025 05:13 pm
Published on:
03 Jul 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर